Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, बलिदानी उधम सिंह के नाम पर होगा इस गांव का नाम

 
Hisar's Bara Suleman village will be named after martyr Udham Singh.

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने हिसार के गांव बाड़ा सुलेमान का नाम उधमपुरा करने का ऐलान किया है।

दरअसल, सीएम सैनी सिरसा के डेरा बाबा भूमणशाह संगरसरिस्ता में बलिदानी उधम सिंह के बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर डेरे के गद्दीनशीन बाबा ब्रहमदास ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस मौके पर सीएम सैनी ने कंबोज सभा को पंचकूला में प्लॉट देने का ऐलान भी किया। इसके साथ ही फतेहाबाद, कैथल और जगाधरी में प्लॉट लेने के लिए सभा के आवेदन के बाद उन्हें प्राथमिकता के आधार पर देने की बात कही। 

गांव बाड़ा सुलेमान का नाम होगा उधमपुरा

इसी कार्यक्रम में सीएम सैनी ने ऐलान किया कि हिसार के गांव बाड़ा सुलेमान का नाम उधमपुरा रखा जाएगा। वहीं सीएम सैनी बाबा भूमण शाह मुख्य धाम की भूमि पर उनके नाम से राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय और अस्पताल का निर्माण करवाने का ऐलान किया।

अंबाला में बनवाया जा रहा युद्ध स्मारक

सीएम सैनी ने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो कभी नहीं चुका सकते, लेकिन उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य ही जता सकते हैं। इसी उद्देश्य से 1857 के सेनानियों को नमन करने और उनकी स्मृति में अंबाला शहर में युद्ध स्मारक का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह  युद्ध स्मारक नई पीढ़ियों को उन महान सेनानियों जैसी देशभक्ति अपनाने के लिए प्रेरणा देगा।