Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा, ड्रेन में गिरी तेज रफ्तार कार, पानी में डूबने से तीन की दर्दनाक मौत

 
Major accident in Faridabad, high speed car falls in drain

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार की रात को एक बड़ा हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर एक ड्रेन में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। सभी की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्तका प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर 22 में संजय कालोनी की मछली मार्किट के पास हुई है। यहां गौंछी ड्रेन में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले की जांच मुजेसर थाना पुलिस कर रही है। यह हादसा देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि एक कार मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी। जब कार पुलिया से मुड़ी तो तेज रफ्तार में होने की वजह से कार चालक ने कंट्रोल खो दिया और कार पुलिया से सीधे ड्रेन में जाकर गिर गई। आस-पास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कड़ी मश्क्कत कर कार में मौजूद तीनों लोगों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

अमित झा नाम के युवक के नाम पर है कार रजिस्टर्ड

वहीं जब पुलिस ने जब कार का नंबर चेक किया तो वह अमित झा नाम के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड  है और वह सेक्टर 22 के संजय एन्क्लेव के रहने वाला है। इसलिए पुलिस का कहना है कि ये तीनों आस-पास के इलाके में रहने वाले हो सकते हैं। इन तीनों में केवल एक की पहचान हो पाई है। जबकि, दो की शिनाख्त की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि शवों की पहचान के लिए बीके अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।