Haryana : हरियाणा से खाटू श्याम व सालासर धाम का सफर महज एक घंटे में होगा पूरा, जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

 
Haryana : हरियाणा से खाटू श्याम व सालासर धाम का सफर महज एक घंटे में होगा पूरा, जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
Haryana : हरियाणा से खाटू श्याम व सालासर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। प्रदेश सरकार का हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या-चंडीगढ़ के बाद अब खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का लक्ष्य है। बता दें कि गुरुग्राम से पहले हिसार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। विभाग हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटा है।

हरियाणा और राजस्थान के बीच बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन

राजस्थान सरकार इस बारे में पहले से ही सहमति दे चुकी है। अब केवल आधिकारिक करार होना है। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए अगले माह राजस्थान जाना है, ताकि हेलीपैड व तैयारियों से संंबंधित फाइनल बातचीत की जा सके। इससे हरियाणा और राजस्थान के बीच धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा। साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और सेवा क्षेत्र में भी विकास होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हिसार से चंडीगढ़ के लिए एयर टैक्सी की सेवा शुरू हुई थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद बंद हो गई थी। दरअसल, उस दौरान एयरपोर्ट भी पूरा नहीं बना था, जिससे एयर टैक्सी को तकनीकी सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था और बाद में उसे बंद कर दिया गया था।

5 घंटे का सफर एक घंटे में पूरा होगा सफर

हिसार से सड़क के रास्ते सालासर धाम जाने में साढ़े तीन से चार घंटे और खाटू श्याम जाने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। ऐसे में अगर हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू होती है तो इस यात्रा में सिर्फ एक घंटा लगेगा। इससे श्रद्धालुओं का समय बचेगा। हिसार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद सरकार गुरुग्राम से यह सेवा शुरू करेगी। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिसार में एयरपोर्ट सेवा शुरू होने से यात्रियों का आवागमन बढ़ा है। हिसार में सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं, इसलिए पहले हिसार से यह सेवा शुरू की जाएगी।