Haryana News: हरियाणा में अगले 3 दिन भारी वाहनों की नहीं होगी एंट्री, एडवाइजरी जारी

 
 Heavy vehicles will not be allowed to enter Haryana for the next 3 days

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर है। यहां अगले तीन दिन लॉन्ग रूट के भारी वाहनों की शहर में एंट्री नहीं होगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। दरअसल, कांवड़ यात्रा चल रही है। जिसके चलते भारी संख्या में कांवड़ियों के आने के संभावना है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रविवार दोपहर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। यह व्यवस्था आज आधी रात से लेकर 23 जुलाई की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। 

जानकारी के मुताबिक, 20 तारीख की रात 12 बजे से लेकर और 23 जुलाई की रात 12 बजे तक भारी वाहन एनएच 48 का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। ऐसे में भारी वाहन महिपालपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के साथ से नवनिर्मित अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का प्रयोग करते हुए द्वारका एक्सप्रेस वे पर पहुंच सकेंगे। ये वाहन KMP का प्रयोग कर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे तक पहुंच सकते हैं।

'ट्रैफिक पुलिस ने बताया नया रूट

यातायात पुलिस का कहना है कि दिल्ली से राजस्थान, नूहं और फरीदाबाद जाने वाले भारी वाहन केवल द्वारका एक्सप्रेसवे से निकलेंगे। इसके अलावा झज्जर, रेवाड़ी, पटौदी जाने वाले वाहन द्वारका एक्सप्रेस वे से होकर धनकोट और पटौदी कट से जाएंगे। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) रोड पर जाना होगा। 

हादसों की आशंका

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही से हादसों का खतरा बढ़ जाता है। कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए सख्त इंतजार किए है और भारी वाहन चालकों को वैक्लिपक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।