Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में इस हरियाणवीं सिंगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से फरार हुए बदमाश

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। गनीमत यह रह है कि इस हमले में सिंगर बाल-बाल बच गए है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबरों की मानें, तो बॉलीवुड और हरियाणवी पॉप सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार को गुरुग्राम के पास बादशाहपुर SPR (साउदर्न पेरीफेरल रोड) पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग की घटना में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।
वहीं हमलावर कौन थे और उन्होंने सिंगर पर हमला क्यों किया, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
2024 में लड़ा था चुनाव
बता दें कि सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह इस चुनाव में हार गए थे। उनके मुकाबले बीजेपी की ओर से राव इंद्रजीत और कांग्रेस ने राज बब्बर को चुनाव में उतारा था। यह लोकसभा चुनाव बीजेपी के राव इंद्रजीत ने जीता था।