Haryaan News: हरियाणवी सिंगर पर फायरिंग करने वाले हमलावरों की हुई पहचान, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Haryana News: हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है। हमलावर 2 गाड़ियों में सवार होकर आए थे और राहुल फाजिलपुरिया का पीछा कर रहे थे। हमलावरों के पास एक पंच कार और दूसरी हैरियर कार थी।
जानकारी के मुताबिक, रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में सोमवार की रात हुए हमले के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज में पुलिस के हाथ लगा है। जिसमें हमलावर पंच कार से राहुल की थार का पीछा करते हुए नजर आ रहे है और हमलावरों ने तेजी से थार को ओवरटेक करने की भी कोशिश भी की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर ऐसा लगा रहा है कि हमलावर राहुल की कार को ब्लॉक कर गोलियां बरसाने वाले थे। हालांकि, राहुल फाजिलपुरिया ने अपनी थार कार भगाकर बदमाशों से अपनी जान बचाई।
वहीं गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। पुलिस को घटनास्थल पर एक गोली लगने का निशान भी मिला है। वहीं लोहे की जालियों को सबूत के तौर पर ले लिया है। आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सिंगर की रेकी करने के बाद उन पर यह हमला किया गया था।