Haryana : हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम पेज टीम मासूम शर्मा बैन कर दिया गया है। इससे पहले भी करीब डेढ़ महीने पहले उनका इंस्टाग्राम पेज मासूम शर्मा फैंस नाम से बैन किया गया था। मासूम शर्मा के भाई विकास शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी शेयर की है। सरकार ने पहले उनके कई गानों पर भी बैन लगाया था।
फैंस से मजबूत जुड़ाव के लिए बनाए हुए था पेज
यह पेज सालों से मासूम शर्मा के संगीत, लाइव शॉज और व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़े अपडेट्स सांझा करता था और फैंस से मजबूत जुड़ाव बनाए हुए था। उनके भाई विकास शर्मा ने बताया कि उसके भाई के साथ अत्याचार हो रहा है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि ऐसा भेदभाव और हमारे को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है। हमारा व्यक्तिगत नुकसान करने वालों का भी भगवान भला करे, ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। वहीं, मासूम शर्मा के सहायक दीपक कुमार ने बताया कि इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दीपक ने कहा कि इसकी जांच करवाएंगे कि यह कार्रवाई सरकार की तरफ से की जा रही है या कोई कर रहा है। यदि सरकार ऐसा कर रही है तो कारण स्पष्ट होना चाहिए कि किस नियम का उल्लंघन किया है।
जानें कब हुआ था पेज बैन
आपको बता दें कि इससे पहले मई माह में भी मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है। पेज पर सात लाख फालोअर थे। इस पर मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार में उच्च पद पर बैठा एक व्यक्ति यह कर रहा है। मासूम शर्मा ने कहा कि इस मामले में वे अधिकारियों से मिले। मासूम शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि पहले उनके गानों पर रोक लगाई गई। मेरठ और ग्वालियर के कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई। अब इंस्टाग्राम को बैन कर दिया। उन्होंने अपने प्रशंसकों को साथ खड़े रहने को कहा है।