Haryana News: हरियाणा के नए गवर्नर आज पहुंचे राजभवन, 21 जुलाई को लेंगे शपथ, जानें क्या बोले

 
 Haryana News: New Governor of Haryana reached Raj Bhavan today, will take oath on July 21

Haryana News: हरियाणा के नए राज्यपाल असीम घोष आज चंडीगढ़ के राजभवन में पहुंच गए। प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नए राज्यपाल का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा के महान लोगों के लिए कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। 

हरियाणा के नए राज्यपाल ने कहा कि सीएम और प्रशासन का सहयोग करेंगे। जिससे आमजन को फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि विपक्ष के सुझावों को भी सुनें। दरअसल, असीम घोष 21 जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजभवन में राज्यपाल की शपथ ग्रहण को लेकर समारोह आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि असीम घोष को बंडारू दत्तात्रेय की जगह हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे। वह पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व प्रदेश रह चुके हैं। असीम घोष हरियाणा के 19वें राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालेंगे।