Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, फिर से शुरू होगी झमाझम बारिश

 
Haryana Weather will change from this day heavy rain will start again

Haryana Weather Update: हरियाणा में कमजोर मानसून के कारण तेज धूप और गर्मी से आमजन परेशान है और बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि, इस गर्मी से राहत मिल सके। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन मौसम परिवर्तनशील रहेगा। स्थानीय मौसमी गतिविधियों से कहीं-कहीं हीट क्लाउड बन सकते हैं। इससे बूंदाबांदी होने की संभावना है। 

हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 14 अगस्त के बीच मौसम में हल्का सा बदलाव होगा। जिसके चलते कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा 15 से 21 अगस्त के बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मानसून की बारिश बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल,  मानसून हिमालय की तराई क्षेत्रों तक पहुंचा है। इससे हरियाणा के केवल उत्तरी जिलों में हल्की बारिश हो रही है। बाकी हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है।