Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा करवट, इन जिलों में बारिश की संभावना
Jan 21, 2026, 14:28 IST
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिन में पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश करेगा। जिस वजह से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश प्रदेश में दर्ज की जा सकती है। चंडीगढ़ के साथ अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और कैथल में बारिश की अधिक संभावना जताई गई है।
हवा की गति रहेगी तेज
मौसम विभाग के अनुसार इन 5 दिनों में हवा की गति भी तेज रहेगी। अगले 48 घंटों में तापमान में भी कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा परंतु उसके बाद तापमान में गिरावट देखी जा सकेगी।
धुंध में आएगी कमी
IMD ने बताया कि 27 और 28 जनवरी को भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में प्रदेश में बादल छाए रहने से धुंध में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि हिसार में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से अधिक है। किसानों को सलाह देते हुए उन्होनें कहा कि बारिश की संभावना को देखते हुए अगले 2-3 दिन के लिए फसलों में पानी देने से बचना चाहिए।
