Haryana Weather Update: हरियाणा में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ शुरू होगी झमाझम बारिश

 
Haryana Weather Update: Weather is going to change in Haryana, heavy rain will start with strong winds in these districts

Haryana Weather Update: हरियाणा में थोड़ी देर में मौसम बदलने वाला है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। दरअसल, रविवार सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी 20 जुलाई को बारिश होने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग का कहना है कि आज राजधानी चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और करनाल समेत कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत और सोनीपत जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के बाकी सभी जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, आईएमडी चंडीगढ़ ने मौसम संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।