Haryana Weather Update: हरियाणा में 21 अगस्त को होगी बारिश, मौसम को लेकर जारी हुआ ताजा अपडेट

 
There will be rain in Haryana on August 21

Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। इसकी जानकारी चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने दी है। 

डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ अब जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, जबलपुर, रायपुर, दक्षिणी उड़ीसा  होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इससे एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जम्मूकश्मीर  पर बने होने और अरब सागर से भी नमी वाली हवाएं हरियाणा राज्य की ओर बढ़ने की संभावना है। जिससे प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 

17 से 19 अगस्त तक होगी बारिश

खीचड़ ने बताया कि 17 अगस्त  से 19 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। हालांकि, 20 और 21 अगस्त को राज्य के उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभावित। इस दौरान बीच बीच में  ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। वातावरण में नमी बढ़ने और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।