Haryana Weather Update: हरियाणा में 22,23,24, 25 और 26 अगस्त को होगी भारी बारिश, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें, तो आज राजधानी चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुआननगर, हिसार, भिवानी, चरखी ददरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल डिस्ट्रिक्ट्स में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
हरियाणा में कल से होगी भारी बारिश
हरियाणा में तक यानी 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक भारी बारिश होगी। जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सलाह दी है कि वो ऐसी जगहों पर न जाए। जहां जलभराव की समस्या ज्यादा रहती है।
हरियाणा में कल के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी
हरियाणा में शुक्रवार को भारी बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते राजधानी चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, भिवानी, चरखी ददरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल डिस्ट्रिक्ट्स में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
आंधी तूफान के साथ यहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें, तो कल पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल डिस्ट्रिक्ट्स में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होगी।