Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

शुक्रवार यानी 18 जुलाई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 18 से 20 जुलाई तक कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 

 
There will be heavy rain in Haryana today

Haryana Weather : हरियाणा में मानसून के चलते बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना जरूर करना पड़ रहा है, लकिन लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। 

वहीं शुक्रवार यानी 18 जुलाई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 18 से 20 जुलाई तक कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने आज हरियाणा के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पंचकूला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल और मेवात शामिल है। इन जिलों में गरज और चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि बारिश की संभावना पूरे हरियाणा में बनी हुई है। विभाग ने सबी जिलों में मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं।