Haryana Weather : हरियाणा वाले हो जाएं सावधान, कल इन जिलों में होगी भारी बारिश; अलर्ट जारी

 प्रदेश में अब तक 17% ज्यादा बारिश हो चुकी है। 26 जुलाई तक औसतन 179.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 211.3 एमएम बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है।
 
There will be heavy rain in these districts of Haryana tomorrow; Alert issued

Haryana Weather : हरियाणा में मानसून के बार फिर से एक्टिव होने वाला है। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। बीते दिन रेवाड़ी, गुरुग्राम, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश हुई। लेकिन मौसम फिर भी उमस भरा रहा। 

कल पूरे प्रदेश में बारिश 

IMD के अनुसार कल से फिर मानसून एक्टिव होगा और पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। जबकि सूबे के 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 17% ज्यादा बारिश हो चुकी है। 26 जुलाई तक औसतन 179.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 211.3 एमएम बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 473.3 एमएम दर्ज की गई है। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

 मौसम विभाग के अनुसार कल सोमवार को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और भिवानी में 50 से 75% और चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 75 से 100% बारिश हो सकती है।