Haryana : हरियाणा में विजिलेंस और ACB का बड़ा एक्शन, SI को 15,000 रुपये रिश्वत लेते दबोचा

 
Big action by Vigilance and ACB in Haryana
Haryana : हरियाणा में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार ने बड़ा क्शन लेते हुए आज दिनांक 18.08.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर रामनिवास 6/रेवाड़ी, तफतीशी अधिकारी, थाना सिविल लाईन, जिला हिसार के विरूद्ध चालान धारा 7,13(1)बी सहपठित 13(2) पीसी एक्ट के तहत माननीय न्यायालय हिसार में दिया गया है।

इस एवज में मांगी थी रिश्वत 

शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे के विरूद्ध अभियोग संख्या 183/2023 थाना सिविल लाईन, हिसार में दर्ज है। इस अभियोग की तफतीश सब इंस्पेक्टर रामनिवास द्वारा की जा रही है। इस संबध में जब वह आरोपी सब इंस्पेक्टर रामनिवास उपरोक्त से मिला था तो उसने उसके बेटे देवेन्द्र को माननीय अदालत में पेश करने वाले दिन ही जमानत करवाने के नाम पर उससे 20,000/- रूपये नकद रिश्वत की माँग की गई। उसके द्वारा बार-2 अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा  15,000/- नकद रिश्वत बारे सहमति दी गई है।

SI 15,000/- रूपये नकद रिश्वत लेते दबोचा 

उपरोक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये एसवी एण्ड एसीबी हिसार द्वारा आरोपी सब इंस्पेक्टर रामनिवास उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 15,000/- रूपये नकद रिश्वत लेते हुए थाना सिविल लाईन, हिसार से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 20 दिनांक 20.06.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार दर्ज किया गया था।