Haryana: हरियाणा में पुलिस कर्मचारियों का शराब बांटते वीडियो वायरल, SHO को किया सस्पेंड
Oct 19, 2025, 14:15 IST

Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाने वाला एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी वर्दी में और कुछ सिविल ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जो आपस में शराब की बोतलें और मिठाई बांटते दिख रहे हैं। दावा किया गया है कि यह घटनाक्रम लघु सचिवालय स्थित एसपी ऑफिस के सामने का है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में 4 पुलिसकर्मी वर्दी में और 4 अन्य लोग सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। ये लोग खुलेआम शराब की बोतलें और मिठाई के डिब्बे एक-दूसरे को देते नजर आ रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस तारीख का है और किसने रिकॉर्ड किया।
सिटी थाना प्रभारी सस्पेंड
DSP हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो में नजर आ रहे सिटी थाना प्रभारी सन्नी कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे अन्य पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।