Haryana : हरियाणा के स्कूलों में शिक्षकों की वीडियो प्रतियोगिता, 15 सितंबर से इस तारीख तक होगा आयोजन
Sep 4, 2025, 07:49 IST

Haryana : हरियाणा के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग शिक्षकों की क्रिएटिविटी और शिक्षण पद्धति को और सशक्त बनाने के लिए 15 सितंबर से वीडियो निर्माण प्रतियोगिता करवाएगा। यह प्रतियोगिता तीन अक्तूबर तक चलेगी। आपको बता दें कि प्रतियोगिता में राज्यभर के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक भाग ले सकते हैं। शिक्षकों को 1 से 5 मिनट के छोटे वीडियो बनाने होंगे जिनमें वे अपना नाम, विद्यालय और कक्षा का संक्षिप्त परिचय देंगे।
वहीं इसके बाद टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) के माध्यम से पढ़ाने की प्रक्रिया प्रदर्शित करेंगे। वीडियो में दिखाया जाएगा कि किस प्रकार शिक्षण सामग्री बच्चों की समझ को आसान और रोचक बना रही है।
शिक्षक होंगे सम्मानित
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रतियोगिता चरणबद्ध तरीके से होगी। पहले क्लस्टर स्तर, फिर खंड और इसके बाद जिला स्तर पर वीडियो का चयन होगा। इसके बाद राज्य स्तर पर चुने गए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जाएंगे और उन पर आने वाली प्रतिक्रियाओं को भी मूल्यांकन का हिस्सा बनाया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक विवेक अग्रवाल के मुताबिक इस प्रतियोगिता से शिक्षकों में नवाचार की भावना जागेगी और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। नवंबर तक उत्कृष्ट वीडियो चयनित कर संबंधित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।