Haryana : हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, सरकार ने शुरु की नई योजना 

 नायब सरकार ने डिग्री धारक बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें वर्क्स कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम देने के लिए नई योजना ‘हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना’ शुरू कर दी है। 
 
Unemployed youth of Haryana will get employment
Haryana : हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। CM नायब सिंह सैनी ने ITI, डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री धारक बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें वर्क्स कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम देने के लिए नई योजना ‘हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना’ शुरू कर दी है। इसके योजना के तहत निर्धारित प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, इन युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (HEWP) पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

योजना युवाओं को करियर के नए अवसर करेगी प्रदान 

आपको बता दें कि CM सैनी हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (एचईडब्ल्यूपी) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। CM ने इस दौरान निर्देश दिए कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना इंजीनियरिंग योग्यता प्राप्त युवाओं को अपने क्षेत्र में करियर के नए अवसर प्रदान करेगी, जिससे उनके पेशेवर विकास को बढ़ावा मिलेगा और उद्यमशीलता के बेहतर रास्ते खुलेंगे।

90 दिनों का लेना पड़ेगा प्रशिक्षण हरियाणा 

उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने योजना के तहत पात्र एवं इच्छुक इंजीनियरिंग युवाओं के पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल https://stt.itiharyana.gov.in  लॉन्च किया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में निर्धारित 90-दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, युवा एचईडब्ल्यू पोर्टल पर सूचीबद्ध होने के लिए पात्र होंगे।

केंद्र सरकार जारी करेगी राशि 

फिलहाल इस पोर्टल पर 20 हजार 709 ठेकेदार जुड़े हुए हैं, जिनमें से 6,476 पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त सीएम ने समय पर पर्याप्त बजट की उपलब्धता और जिन परियोजनाओं के लिए राशि केंद्र सरकार की ओर से जारी की जानी है, विभाग को संबंधित मंत्रालय के साथ तालमेल बनाकर जल्द जारी कराने की कोशिश करने के निर्देश दिए। सभी विभागों की ओर से होने वाले भुगतान को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल में एकीकृत करें।