Haryana: हरियाणा में दोपहिया वाहन चालकों के कटेंगे चालान, ये नया नियम हुआ लागू

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक के साथ-साथ पीछे बैठे हुए व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर दो पहिया वाहन पर चालक सहित तीन लोग सवार होते हैं, तो यह भी नियमों की उल्लंघना है। इस स्थिति में भी कार्रवाई अमल में लाई जाए। Haryana Vehicle Helmet Chalan
नरेंद्र कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि अगर मालवाहक वाहनों का प्रयोग सवारियों को लाने ले जाने के लिए किया जाता है, तो उसमें भी चालान किया जाए। उन्होंने ओवर स्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाने अथवा रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वाले लोगों का भी चालान करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सितंबर माह में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 320 लोगों का चालान किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने निर्देश दिये कि सभी इंजीनियरिंग विभाग यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनकी सभी सडक़ें गड्ढा मुक्त है।
उन्होंने कहा कि सडक़ों में गड्ढे होना भी सडक़ दुर्घटना का एक मुख्य कारण है। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सडक़ दुर्घटना मृत्यु दर में 22 प्रतिशत की कमी आई है। Haryana Vehicle Helmet Chalan
नरेंद्र कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा आम नागरिक भी म्हारी सडक़ मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें और जहां भी सडक़ पर गड्ढा नजर आए तो उसका फोटो लेकर भेज दें। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मोबाइल ऐप है, जिससे फोटो लेने के उपरांत फोटो संबंधित विभाग के पास पहुंच जाएगी और संबंधित विभाग नियम अनुसार उसे पर कार्रवाई करेगा।
नरेंद्र कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि हमें सडक़ दुर्घटना रोकने के सभी उपाय अमल में लाने होंगे। ब्लैक स्पॉट के बारे में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि ब्लैक स्पॉट पर भविष्य में कोई भी दुर्घटना ना हो। दुर्घटना रोकने के सभी उपाय किया जाए। Haryana Vehicle Helmet Chalan
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ब्लैक स्पॉट पर दोबारा से सडक़ दुर्घटना होती है तो उसे स्थिति में जिम्मेदार विभाग के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। बैठक में सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, एएसपी प्रतीक अग्रावल, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, सचिव आरटीए विरेंद्र सिंह ढुल व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।