Haryana: हरियाणा से असम का सफर हुआ आसान, ये स्पेशल ट्रेन हुई शुरू
यह स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो से निर्धारित समय से करीब 15 मिनट की देरी से दोपहर 12:15 बजे रवाना हुई। दिल्ली मुख्यालय के लोको पायलट कैलाश चंद ने ट्रेन को गंतव्य की ओर संचालित किया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन 22 जनवरी को सुबह पांच बजे असम के कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।
हर रविवार चलेगी ट्रेन
रेलवे ने बताया कि अमृत भारत स्पेशल ट्रेन हर रविवार रात 10:10 बजे रोहतक से रवाना होगी। रोहतक से असम के लिए फिलहाल केवल अवध-असम एक्सप्रेस का संचालन होता है, जिसमें भारी भीड़ रहती है और त्योहारों के समय सीट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस स्पेशल ट्रेन से यात्रियों, खासकर श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
24 कोच, दोनों तरफ इंजन
इस ट्रेन में दोनों ओर इंजन लगाए गए हैं और कुल 24 कोच शामिल हैं। दोनों तरफ इंजन होने से ट्रेन के संचालन में समय की बचत होगी। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली तक ट्रेन की अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जबकि दिल्ली के आगे यह गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी।
किराया और धार्मिक महत्व
रेलवे के अनुसार कामाख्या तक जनरल कोच का किराया 580 रुपये तय किया गया है। असम की राजधानी गुवाहाटी में नीलांचल पर्वत पर स्थित कामाख्या देवी मंदिर देश के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है, जहां सालभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
