Haryana News: हरियाणा में बस यात्रियों को बड़ा झटका, परिवहन निगम ने इन रूटों पर बढ़ाया किराया, आदेश जारी

 
Haryana Transport Corporation increased the fare by Rs 10

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, रोहतक में चांदी टोल प्लाजा शुरू होने पर बस यात्रियों पर किराए का बोझ बढ़ गया है। इसमें जींद के अलावा अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को अब 10 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। यह बढ़ोतरी सभी बसों पर लागू कर दी गई है। इसके लिए रोडवेज डिपो ने आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल, हाईवे अथर्थोरिटी ने चांदी में टोल वसूलना शुरू कर दिया है। इसमें व्यवसायिक वाहनों के लिए मासिक पास दर 350 रुपए निर्धारित की गई है। इस टोल का परिवहन विभाग की बसों पर भी लागू हो गया है। इस पर परिवहन विभाग ने इसे खुद वहन करने की बजाए यात्रियों पर डाल दिया है। जींद तक के किराए में 10 रुपए की बढ़ोतरी की है।

रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि जींद का किराया पहले 70 रुपए की बजाए अब 80 रुपए हो गया है। इसी तरह टोल से होकर झज्जर, फरीदाबाद, पलवल, बहादुरगढ़, गुड़गांव, दादरी तक जाने वाली बसों में भी यात्रियों को दस रुपए अधिक किराया देना होगा। इसमें रोडवेज बस स्टैंड से रोजाना सफर करने वाले करीब 4 हजार यात्रियों पर किराए का बोझ बढ़ गया है।

 

खबरों की मानें, तो डिपो के इंचार्ज हंसराज ने बताया कि जींद में टोल लगने के बाद ही किराए में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।