गुरुग्राम शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए लगभग 1230 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से पुलिस शहरभर में ट्रैफिक मूवमेंट पर नजर रख रही है। अब इन कैमरों के जरिये ई-चालान सिस्टम के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यानी चौक-चौराहों पर पुलिस की फिजिकल मौजूदगी कम होगी और तकनीक के जरिये निगरानी बढ़ेगी।
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन के अनुसार, जहां-जहां कैमरे नहीं लगे हैं या किसी तकनीकी खराबी के कारण काम नहीं कर रहे हैं, उन स्थानों पर पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहकर चालान जारी करेंगे। इसके साथ ही, जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चालान सिस्टम भी शुरू किया जाएगा, जिससे वाहन चालकों की पहचान और चालान प्रक्रिया और अधिक तेज व सटीक हो जाएगी।
डीसीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ नियमित रूप से नाके लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जिम्मेदारी से वाहन चलाएं। ऐसा न करने पर चालान के साथ-साथ भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
