Haryana : हरियाणा के इस गांव को मिलेगी फ्री बिजली, बना प्रदेश का पहला आदर्श सौर ग्राम

 
This village of Haryana will get free electricity
Haryana News: हरियाणा कैथल जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल,  जिले का बालू गांव प्रदेश का पहला आदर्श सौर ग्राम बन गया है, जबकि करनाल और कुरुक्षेत्र में चयन प्रक्रिया चल रही है।

बता दें कि  आदर्श सौर ग्राम (एमएसवी) कार्यक्रम के तहत हर जिले में एक गांव को सौर ऊर्जा से संचालित आदर्श समुदाय के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पहल के तहत 5,000 से ज्यादा आबादी वाले गांव 1 करोड़ रुपये की केन्द्रीय वित्तीय सहायता के पात्र हैं। 


इन आदर्श गाँवों में सोलर स्ट्रीट लाइट, घरेलू प्रकाश व्यवस्था, सौर-आधारित जल प्रणालियां और सौर पंप स्थापित किए जा रहे हैं। जिससे एक आत्मनिर्भर, 24X7 स्वच्छ ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हो रहा है।