Haryana: हरियाणा के इस जिले को जल्द मिलेगी मेट्रो की सुविधा, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
 
Haryana: हरियाणा के इस जिले को जल्द मिलेगी मेट्रो की सुविधा, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर - केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और हरियाणा प्रदेश अभूतपूर्व विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की हर नीति का लक्ष्य आमजन का उत्थान है और अंत्योदय व जनसेवा ही सरकार के विकास का मूल मंत्र है।

केंद्रीय मंत्री रविवार को पलवल में नगर पालिका अधीन लगभग 12 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यक्रम निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं  उपलब्ध होंगी। यह विकास कार्य जनभागीदारी और पारदर्शिता की मिसाल हैं।

जनकल्याण के कार्य हैं सरकार की पहचान : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल  पर उतारना है ताकि हर नागरिक तक विकास का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है जिससे किसान, मजदूर और आम नागरिक आत्मनिर्भर बन रहे हैं। जनकल्याण के कार्य ही सरकार की पहचान हैं। 

उन्होंने कहा कि जनसेवा के संकल्प के साथ कार्यरत सरकार ने अपने वचनों को कर्म से सिद्ध किया है। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, यही उसकी कार्य संस्कृति और जनता के प्रति जवाबदेही और समर्पण का परिचायक है। विकास की हर योजना, जनकल्याण के हर निर्णय और सेवा की हर पहल इस बात का प्रमाण है कि सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन्हें धरातल पर साकार भी करती है।

पलवल वासियों को जल्द मिलेगी मेट्रो की सुविधा : कृष्णपाल गुर्जर

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 11 वर्षों में नई-नई योजनाएं लाकर और अपने संकल्पों को पूरा कर प्रदेश की जनता को खुशहाल करने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ध्येय अंत्योदय का उत्थान करना है। 

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बल्लभगढ़ से पलवल तक भी मेट्रो रेल का काम भी शुरू होने वाला है, जिससे पलवल के लोगों को सफर में सुविधा मिलेगी। इससे पलवल के यात्रियों का दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद आना-जाना आसान हो जाएगा।