Haryana : हरियाणा का ये शहर बनेगा 23वां जिला, CM सैनी ने की घोषणा 

 
This city in Haryana will become the 23rd district.

Haryana : हरियाणा के CM नायब सैनी ने हांसी विकास रैली में हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हांसी जिले बनने का नोटिफिकेशन 1 सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि हांसी को जिला बनाने को लेकर पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। हांसी शहर सदियों पुराना है और हांसी की धरोहर के किस्से भी काफी फेमस हैं। लेकिन आजाद भारत के बाद से हांसी आज तक जिले के रूप में अस्तित्व में नहीं आया है। कभी हंसी के किले से राजा की सियासत पूरे इलाके में चलती थी।

 हांसी का बड़सी गेट आज भी अपने शहर के अस्तित्व की पहचान रखे हुए हैं। समय-समय पर पिछले कई सालों से स्थानीय लोग जिला बनाने की मांग उठा रहे थे।

आपको बता दें कि हांसी को जिला बनाने को लेकर पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। हांसी शहर सदियों पुराना है और हांसी की धरोहर के किस्से भी काफी फेमस हैं। लेकिन आजाद भारत के बाद से हांसी आज तक जिले के रूप में अस्तित्व में नहीं आया है। कभी हंसी के किले से राजा की सियासत पूरे इलाके में चलती थी।

 हांसी का बड़सी गेट आज भी अपने शहर के अस्तित्व की पहचान रखे हुए हैं। समय-समय पर पिछले कई सालों से स्थानीय लोग जिला बनाने की मांग उठा रहे थे।