यह ब्लॉक पातालकोट एक्सप्रेस और दिल्ली-भटिंडा इंटरसिटी के बहादुरगढ़ से गुजरने के बाद लागू किया जाएगा। मेगा ब्लॉक के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
आपको बता दें कि मेंटेनेंस ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के शेड्यूल को बदला जा सकता है। वहीं 18 नवंबर को जींद–पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54034) रद्द रहेगी। साथ ह 19 नवंबर को ईएमयू (64912), डीजे पैसेंजर (54032), जींद–दिल्ली ईएमयू (64932), दिल्ली–रोहतक ईएमयू (64915), दिल्ली–जींद पैसेंजर (54031), बरेली इंटरसिटी (14323/24), जाखल पैसेंजर (54035) और दिल्ली–जींद ईएमयू (64931) पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
रेलवे ने मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के रूट और टर्मिनेशन पॉइंट में भी बदलाव किया गया है। 14732 किसान एक्सप्रेस और 12482 इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 नवंबर को केवल रोहतक तक ही चलाई जाएंगी। वहीं, किसान एक्सप्रेस (14731) और इंटरसिटी (12481) की यात्रा इसी दिन रोहतक से शुरू होगी। अंडमान एक्सप्रेस (16032) को इस अवधि में गोहाना–सोनीपत के रास्ते नई दिल्ली भेजा जाएगा और यह वापस रोहतक नहीं लौटेगी।
अवध-आसाम एक्सप्रेस को शकूरबस्ती और घेवरा के बीच करीब 50 मिनट तक रोककर रखा जाएगा। रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की जानकारी अवश्य चेक कर लें, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य सुरक्षा और संरचना सुधार के लिए आवश्यक है।
