Haryana : हरियाणा में विदेश की ये टॉप यूनिवर्सिटी खोलेंगी कैंपस, युवाओं को रोजगार के मिलेंगे नए अवसर

 
These top foreign universities will open campuses in Haryana
Haryana : हरियाणा के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। ब्रिटिश दूतावास के डिप्टी हाई कमिश्नर अल्बा स्मेरिग्लियो ने मंगलवार को CM नायब सिंह सैनी से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा में टॉप ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के कैंपस खोलने को लेकर जरूरी बातचीत हुई।  इससे राज्य के युवाओं को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन, एडवांस्ड स्किल्स और रोजगार के नए मौके मिलेंगे।

CM सैनी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। इस यात्रा में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 

हरियाणा सरकार इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस हरियाणा में स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों का हरियाणा में आना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक पहचान को एक नई दिशा देगा।

इस अवसर पर सुश्री अलबा स्मेरिग्लियो ने CM नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा की जा रही पहलों की सराहना की और भविष्य में विभिन्न परियोजनाओं पर मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मीटिंग में ब्रिटेन में स्किल्ड लेबर की मांग और हरियाणा के युवाओं के लिए नौकरी और करियर के मौकों पर भी डिटेल में बात हुई। इस मकसद से, दोनों पक्ष युवाओं की ट्रेनिंग और भर्ती के लिए तालमेल बढ़ाने और मिलकर कोशिश करने पर सहमत हुए। ऑटोमोबाइल सेक्टर, एविएशन, खेती और डिफेंस इक्विपमेंट जैसे खास सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के मौकों पर भी बात हुई।