Haryana: हरियाणा में इन लोगों की कल मनेगी दिवाली, सैनी सरकार देगी ये बड़ा गिफ्ट

 
 Haryana: हरियाणा में इन लोगों की कल मनेगी दिवाली, सैनी सरकार देगी ये बड़ा गिफ्ट
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में कल मंगलवार को नौ हजार गरीब परिवारों की दीवाली मनने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के तहत 15 जिलों भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, कैथल, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, सिरसा, रोहतक, पानीपत, नूंह, नारनौल और कुरुक्षेत्र में प्लाटों का ड्रॉ निकाला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 143 ग्राम पंचायतों में पात्र परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, जबकि महाग्राम सतनाली और मलाब में 50-50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, संबंधित उपायुक्तों और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थानों पर ड्रॉ निकाला जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के तहत पंचकूला में 58 गांवों के 3884 लाभार्थियों और मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जगाधरी के सेक्टर-23 में 1144 लाभार्थियों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, योजना के प्रथम चरण में अभी तक 14 शहरों के 15 हजार 256 परिवारों को एक लाख रुपये में 30 गज के प्लॉट दिए जा चुके हैं। Haryana News

ढाई लाख की सब्सिडी

जानकारी के मुताबिक, इन प्लाटों पर मकान बनाने के लिए PM आवास योजना शहरी- 2.0 के तहत ढाई लाख रुपये की सब्सिडी देने का भी प्रविधान किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण में कुल 561 गांवों में एक लाख 58 हजार आवेदकों को प्लाट दिए जाने हैं। मिली जानकारी के अनुसार, लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 'PM आवास योजना ग्रामीण' के तहत एक लाख 38 हजार रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, साथ ही 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये तथा मनरेगा के तहत 90 दिन की अकुशल मजदूरी देने का भी प्रविधान किया गया है। 'PM आवास योजना-ग्रामीण' के तहत अब तक 69 हजार 150 घरों का निर्माण किया जा चुका है तथा 579 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। जानकारी के मुताबिक, इसी प्रकार शहरों में 'PM आवास योजना- शहरी' के तहत 77 हजार 900 घरों का निर्माण कराते हुए 1650 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। Haryana News

जल्द मिलेंगे सस्ते प्लॉट

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 16 शहरों में 15 हजार 251 गरीब परिवारों को जल्द ही सिर पर छत नसीब हो सकेगी। चरखी दादरी, हिसार, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, जुलाना, जींद, बहादुरगढ़, पलवल, महेंद्रगढ़, रोहतक और सफीदों में गरीब परिवारों को सरकार की ओर से सस्ते प्लाट दिए जाएंगे। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, PM आवास योजना-शहरी 2.0 में 52 हजार 288 आवेदकों का पंजीकरण हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 62 गांवों में 100-100 गज के और हर एक महाग्राम में 50-50 गज के चार हजार 533 प्लाट दिए जा चुके हैं।