Haryana : हरियाणा की इन बॉक्सरों को आज किया जाएगा सम्मानित, देखें लिस्ट
Dec 10, 2025, 12:06 IST
Haryana : हरियाणा की 4 मेडलिस्ट बॉक्सरों को सरकार आज सम्मानित करेगी। आपको बता दें कि इन बॉक्सरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसमें भिवानी की बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया, पूजा रानी बोहरा, नूपुर श्योराण व रोहतक की बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा शामिल हैं।
इन बॉक्सरों को सम्मानित करने के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया है। इन चारों बॉक्सरों ने इंग्लैंड के लीवरपुर में 4 से 14 सितंबर तक आयोजित हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत को मेडल दिलाने का काम किया था।
बॉक्सर जैस्मिन व मीनाक्षी ने गोल्ड मेडल जीता था। पूजा बोहरा ने ब्रांज मेडल व नूपुर श्योराण ने सिल्वर मेडल हासिल किया था।
