Haryana: हरियाणा के इन 22 सरकारी कॉलेजों को बनाया जाएगा Model संस्कृति कॉलेज, मिलेगी ये सब खास सुविधाएं
मिली जानकारी के अनुसार, इन कॉलेजों में न केवल पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं, नए कोर्स और प्रशिक्षित शिक्षकों का लाभ भी मिलेगा। Model Sanskriti कॉलेजों की परिकल्पना का मुख्य उद्देश्य सरकारी कॉलेजों को निजी संस्थानों के समकक्ष बनाना है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इन कॉलेजों में सु-प्रशिक्षित और ट्रेंड शिक्षकों द्वारा पढ़ाई करवाई जाएगी। साथ ही नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख और कौशल आधारित शिक्षा मिल सके। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इन कॉलेजों में कई नए विषय और कोर्स शुरू किए जाएंगे, जो वर्तमान समय की जरूरतों के अनुरूप होंगे। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के पारंपरिक विषयों के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट, आईटी, डेटा एनालिटिक्स, पर्यावरण अध्ययन, स्टार्टअप और उद्यमिता जैसे विषयों को भी शामिल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य के लिए तैयार किया जा सकेगा। Haryana News
इन कॉलेजों को बनने की मिली अनुमति
जिला कॉलेज का नाम
कैथल डॉ. BR आंबेडकर Goverment कॉलेज, कैथल।
अंबाला Goverment PG कॉलेज, अंबाला कैंट।
भिवानी Goverment कॉलेज।
चरखी दादरी Goverment कॉलेज फॉर वूमेन, बाढ़रा।
फरीदाबाद पंडित जवाहरलाल नेहरू Goverment कॉलेज।
फतेहाबाद Goverment कॉलेज फॉर वूमेन, बोडिया खेड़ा।
गुरुग्राम द्रोणाचार्य Goverment कॉलेज।
हिसार Goverment कॉलेज।
झज्जर Goverment कॉलेज।
जींद Goverment कॉलेज।
करनाल पंडित चिरंजीलाल शर्मा Goverment कॉलेज।
कुरुक्षेत्र Goverment कॉलेज फॉर गर्ल।
नारनौल Goverment कॉलेज।
पलवल Goverment कॉलेज।
पंचकूला Goverment PG कॉलेज सेक्टर-1
पानीपत Goverment कॉलेज।
नूंह Goverment कॉलेज नगीना।
रेवाड़ी Goverment कॉलेज फॉर वूमेन।
रोहतक पंडित नेकीराम शर्मा Goverment कॉलेज।
सिरसा Goverment नेशनल कॉलेज।
सोनीपत Goverment कॉलेज फॉर वूमेन गोहाना।
यमुनानगर Goverment कॉलेज छछरौली।
अधिकारी...
जानकारी के मुताबिक, डॉ. BR अंबेडकर Goverment कॉलेज कैथल के प्रिंसिपल डॉ. मनोज भांभू ने बताया कि Model Sanskriti कॉलेज बनने से कॉलेज में आधुनिक लैब खोली जाएगी। विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही नए कोर्स भी शामिल होंगे। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज को Model Sanskriti बनने के बाद बाकी कॉलेज भी इसका अनुसरण करेंगे और इसके उपरांत उन बाकी कॉलेजों को भी Model Sanskriti बनाया जाएगा।
