Haryana : हरियाणा में इन कर्मचारियों की नौकरी पर फिर लटकी तलवार, नोटिफिकेशन जारी
Aug 21, 2025, 13:03 IST

Haryana : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। HKRN में 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों की नौकरी पर फिर खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि रोहतक में सिंचाई विभाग में HKRN के तहत क्लास-सी के 8 और ग्रुप-डी के 2 कर्मचारियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
नोटिफिकेशन हो चुकी जारी
मिली जानकरी के अनुसार प्रदेश सरकार ने HKRN कर्मियों की नौकरी को सेवा सुरक्षा गारंटी के तहत सुरक्षा देने का ऐलान किया है। हालांकि इसमें शर्त यह है कि HKRN कर्मियों को अपनी 5 साल की नौकरी करना अनिवार्य है। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी हो चुकी है। वहीं बता दें कि हरियाणा में करीब 1.20 लाख कर्मी HKRN के तहत लगे हुए है।
हालांकि यह आंकड़ा अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है कि इनमें से 5 साल से कम अनुभव वाले कितने कर्मचारी हैं। इसी बीच रोहतक में 5 साल से कम नौकरी करने वाले कर्मियों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है। जिसके बाद कर्मचारियों को नौकरी की टेंशन हो गई है।