Haryana: हरियाणा में इन 8 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, देखें कब-कब होंगे एग्जाम ?
मिली जानकारी के अनुसार, HPSC की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 1 फरवरी को PGT इंग्लिश का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा। वहीं 15 मार्च को पर्यावरण विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित होगा। इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग ओर कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के लेक्चरर पोस्ट के लिए 19 जनवरी को एग्जाम होगा। Haryana News

20 व 21 को एग्जाम
जानकारी के मुताबिक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लेक्चरर पद के लिए 20 जनवरी को पूर्व दोपहर में तथा फोरमैन इंस्ट्रक्टर के लिए 20 जनवरी को दोपहर बाद परीक्षा आयोजित होगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 21 जनवरी को तथा लेक्चरर इन फार्मेसी के लिए भी 21 जनवरी को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट आयोजित किया जाएगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि अभी परीक्षा शेड्यूल ही जारी किया गया है, परीक्षा केंद्रों की डिटेल अभी जारी नहीं हुई है। परीक्षा केंद्रों की डिटेल Admit Card के साथ ही जारी की जाएगी।
आयोग केंद्र Haryana News
जानकारी के मुताबिक, आयोग के द्वारा जिन परीक्षाओं में कैंडिडेट कम होते हैं, उनके लिए आयोग मुख्यालय ही केंद्र बनाया जाता है। वहीं कैंडिडेट की संख्या बढ़ने पर पंचकूला के निजी स्कूलों में केंद्र बनाए जाते हैं। हालांकि अभी इसकी डिटेल आयोग के द्वारा शेयर नहीं की गई है।
