
शिकायतकर्ता ने रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने दी फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, समिति शाखा भूना जिला फतेहाबाद में 6,00,000/- रूपये कृषि लोन के लिए आवेदन किया है। कृषि लोन के संबध में वह आरोपी रामफल प्रबन्धक उपरोक्त से लोन मंजूर करने के लिये मिला तो आरोपी उपरोक्त द्वारा उससे उसका लोन स्वीकृत करने की एवज में उससे 40,000/- रूपये की मांग की गई। दिनांक 3.9.2025 को उसके बैंक खाते में कृषि लोन की पहली किस्त की राशि 3,00,000/- रूपये प्राप्त होने पर उसके द्वारा आरोपी रामफल उपरोक्त को उसके द्वारा 20,000/- रूपये नकद बतौर रिश्वत राशि दी गई है।
दिनांक 17.9.2025 को शिकायतकर्ता की दुसरी कृषि लोन राशि 3,00,000/- रूपये उसके बैंक खाता में प्राप्त होने पर आरोपी रामफल बैंक प्रबन्ध उपरोक्त द्वारा उससे बकाया 20,000/- रूपये नकद रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता के बार-बार अनुरोध पर आरोपी रामफल प्रबन्धक उपरोक्त द्वारा उससे 15,000/-रूपये नकद रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई।