Haryana: हरियाणा में बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को करना होगा ये जरूरी काम, निर्देश हुए जारी
बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र में प्रवेश करते समय अनेक विद्यार्थियों के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र जैसे दस्तावेजों में फोटो अलग-अलग होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई मामलों में विद्यार्थी इसी कारण बोर्ड परीक्षाओं से वंचित भी रह जाते हैं। Haryana News
इसी को ध्यान में रखते हुए निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में एक समान फोटो अपडेट करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए। Haryana News
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए पत्र में विद्यालय प्रबंधकों को विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं। साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा में भाग लेने से पहले अपने आधार कार्ड में वर्तमान फोटो अपडेट कराना अनिवार्य रहेगा। Haryana News
राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी यह व्यवस्था लागू होगी। सभी विद्यालय प्रबंधकों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा से पहले विद्यार्थियों के आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाना अनिवार्य रहेगा। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं। Haryana News
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च 2026 में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इससे पहले सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
