Haryana : हरियाणा में जींद के पुलिस अधीक्षक (SP) कुलदीप सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार सस्पेंड पुलिसकर्मियों में 5 ASI रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में पराली जलाने पर निगरानी रखने और उस पर रोक लगाने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद, मामले बढ़ते ही रहे, जिसके चलते पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
पुलिसकर्मियों को सौंपा था जिम्मा
पुलिस प्रवक्ता राजेश कुमार का कहना है कि निलंबित कर्मचारियों में जयवीर, इकबाल, वीरेंद्र, ऋषिपाल, राजेश समेत करीब 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन अधिकारियों को अलेवा, उचाना, गढ़ी, नरवाना सदर और सफीदों सदर थाना क्षेत्रों में ड्यूटी दी गई थी। इन पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी थी कि वे गांवों में जाकर घोषणा करें, किसानों को जागरूक करके उन्हें पराली जलाने से रोकें। इस बावजूद भी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
SP ने दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह का कहना है कि, 'पराली जलाना किसानों के लिए ही नुकसानदायक है। पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ता है और खेतों की क्षमता भी घटती है। लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। SP ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
