Haryana News: हरियाणा में एक्शन मोड में आए खेल मंत्री, 15 अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

 
Notices issued to 15 officials in Haryana

Haryana News: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने आज पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेलों इंडिया स्टेट लेवल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खिलाड़ियों को रहने की असुविधा, तय खाद्य सामग्री और खेल का सामान न उपलब्ध कराए जाने की वजह से सेंटर के सभी कोच, कर्मचारी और पंचकूला की जिला खेल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, खेल मंत्री स्टेडियम ने अभ्यास कर रहे बॉक्सिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। इस दौरान खिलाड़ियों ने मंत्री को बताया कि अधिकारी खाने और खेल के सामान की उचित व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। खिलाड़ियों ने बताया कि सरकार की खेल नीति बहुत ही अच्छी है, लेकिन उसके अनुरूप अधिकारी उन्हें सुविधा नहीं मुहैया करा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें असुविधा हो रही है।

 

15 दिन में व्यवस्था करें दुरुस्त

वहीं खेल मंत्री ने मौके से फोन करके अधिकारियों को चेताया कि वे 15 दिन के अंदर व्यवस्था दुरुस्त कर लें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है। प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन और कामनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर देश- प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। हमारे खिलाड़ी और अधिक पदक जीते, इसके लिए सरकार उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेल सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। खिलाड़ियों को अच्छी खुराक और उचित खेल के संसाधन मिलेंगे तो उनका प्रदर्शन भी अच्छा होगा।

 

सुबह आठ बजे स्टेडियम पहुंचे खेल मंत्री

खेल मंत्री ने कोचों को चेताया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार करें और समय पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराएं। अच्छा काम करने वाले कोचों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर खेल मंत्री सुबह करीब आठ बजे सीधे स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने सीधे खिलाड़ियों से मुलाकात की। हॉस्टल में रहने, मेस में जाकर खाने की व्यवस्था और जिम आदि का मुआयना किया।