Haryana : हरियाणा से गोगामेड़ी मेला के लिए स्पेशल रोडवेज बस सेवा शुरू, जानें क्या रहेगा रुट 

 
Special roadways bus service started from Haryana for Gogamedi fair
Haryana : हरियाणा से राजस्थान के गोगा जी धाम बागड़ जाने वाले भक्तजनों के लिए राहत भरी खबर आई है। अंबाला डिपो द्वारा बागड़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो स्पेशल बस चलाई गई हैं। एक बस बराड़ा से तो दूसरी बस बागड़ से रवाना होगी। यह बस बराड़ा से सुबह 8 बजे रवाना होगी इसके एक घंटे बाद 9 बजे अंबाला छावनी, साढे़ 9 बजे अंबाला सिटी, कैथल, हिसार होते हुए करीब साढ़े छह घंटे का सफर तय कर गोगा जी धाम पहुेंगी।

कितना लगेगा किराया?
आपको बता दें कि बराड़ा से गोगाजी धाम का किराया 355 रुपये है, जबकि अंबाला छावनी से 320 रुपये और अंबाला सिटी से 310 रुपये है।

जैसा कि आप सबको पता है कि हर साल सावन और भाद्रपद महीने में राजस्थान के गोगाजी धाम बागड़ में विशाल मेला लगता है। इस मेले में अंबाला से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। कुछ अपने वाहनों पर जाते हैं तो कुछ अन्य साधनों से जाते हैं। सीधी बस सेवा न होने के कारण श्रद्धालु कभी कुरूक्षेत्र तो कभी कैथल से बस में सवार होते थे। इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। 

इस अड्डे से बस की शुरूआती
श्रद्धालुओं की इस परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग अंबाला की तरफ से सीधी बस सेवा शुरू की गई है। मंगलवार को बराड़ा बस अड्डे से बस की शुरूआती की गई। इस बस सेवा के शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। बस का स्वागत करने के लिए बस अड्डे पर भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने बस चालक रविंद्र पाल सिंह और परिचालक अश्वनी कुमार का फूलमालाओं से स्वागत किया।

गोगाजी धाम के लिए बराड़ा से रोडवेज की बस का संचालन शुरू किया है। यह बस भक्तों को जाहरवीर गोगा जी महाराज के दर्शन कराएगी, इसके अलावा एक बस बागड़ से चलेगी।