Haryana: हरियाणा में 15 लाख की रिश्वत मामले में SI बर्खास्त, थाना प्रभारी भी सस्पेंड
 
Haryana: हरियाणा में 15 लाख की रिश्वत मामले में SI बर्खास्त, थाना प्रभारी भी हुआ सस्पेंड
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में धौज थाने में रिश्वतखोरी मामले में पकड़े SI सुमित कुमार को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी नरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इन्होंने गिरफ्तारी का डर दिखाकर 15 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। इसी केस में सोमवार को DCP मुख्यालय अभिषेक जोरवाल द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की। दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। Haryana News

गिरवी रखे गहने

जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार, जो नेक्सा GPS एंड प्रोडक्ट ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, ने अंबाला ACB को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी नवंबर 2023 से वाहनों में GPS लगाने का काम कर रही है। 8 सितंबर 2025 को धौज निवासी राहुल द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके आधार पर उनकी कंपनी के कर्मचारी नफीस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि इस दौरान धौज थाना इंचार्ज नरेश कुमार ने उन पर दबाव डालकर महिला कर्मचारियों को गिरफ्तार कराने की धमकी दी और 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। मजबूरी में उन्हें वृंदावन स्थित अपना प्लॉट बेचना पड़ा और पत्नी के गहने बैंक में गिरवी रखने पड़े। उन्होंने बताया कि नरेश कुमार को 15 लाख और SI सुमित कुमार को करीब 1 लाख रुपए देने पड़े।

रंगे हाथ गिरफ्तार Haryana News

जानकारी के मुताबिक, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB की टीम ने शुक्रवार को धौज के यश फार्म हाउस के पास SI सुमित कुमार को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया है।

धौंस

मिली जानकारी के अनुसार, रिश्वतखोर SI सुमित कुमार मूल रूप से गुरुग्राम के खेड़की दौला गांव का निवासी है और 2022 बैच का SI है। ट्रेनिंग के बाद उसकी पोस्टिंग फरीदाबाद में हुई थी और वह पिछले दो वर्षों से धौज थाने में तैनात था। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, दूसरी ओर, तत्कालीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार अपने आप को गुड़गांव के दो सत्ता पक्ष के नेताओं का करीबी बताकर लोगों पर धौंस जमाता था। उसके खिलाफ क्षेत्र के 10 से अधिक सरपंचों ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

सख्त कार्रवाई Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार, DCP अभिषेक जोरवाल ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए SI सुमित को बर्खास्त कर दिया और नरेश कुमार को Suspend कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।