Haryana: हरियाणा में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया SHO, एसीबी टीम ने की कार्रवाई
 
haryana acb team
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना शहर थानेसर के SHO विनय कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर शाम पंचकूला से आई एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी SHO को पूछताछ के लिए ब्यूरो के कार्यालय ले जाया गया है, जहां कागजी कार्रवाई जारी है।

रिश्वत की रकम थी 5 लाख रुपये

जानकारी के मुताबिक, SHO विनय कुमार ने सिल्वर सिटी निवासी सागर से एक लेनदेन विवाद के मामले में 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। SHO ने सागर को धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसके परिवार को उठा लिया जाएगा। सागर इस समय विदेश में रह रहा है, इसलिए उसके साढ़ू अनिल कुमार ने एसीबी को शिकायत दर्ज कराई।

पहले ही वसूले थे 3 लाख रुपये

शिकायतकर्ता के अनुसार, SHO ने साढ़े तीन लाख रुपये में डील तय की थी, जिसमें से 3 लाख रुपये दो दिन पहले वसूल कर लिए गए थे। बाकी 50 हजार रुपये की रकम लेने के लिए SHO ने शिकायतकर्ता को सर्किट हाउस के पास बुलाया था।

पैसे लेते ही ACB ने किया गिरफ्तार

जैसे ही SHO विनय कुमार ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये लिए, उसी वक्त ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। मौके पर मौजूद टीम ने SHO से रिश्वत की राशि बरामद कर ली।