Haryana : हरियाणा के सभी स्कूलों में SET परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब और कितनी शिफ्टों में होगा एग्जाम
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। इसमें 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए अगस्त महीने में आयोजित होने वाली SET परीक्षा की डेटशीट शेयर की गई है।
Jul 19, 2025, 12:03 IST

Haryana : हरियाणा के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। सभी सरकारी स्कूलों में इन कक्षाओं में छात्रों के लिए SET परीक्षा का आयोजन 18 से 22 अगस्त तक किया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा इसकी डेटशीट जारी कर दी गई है। ये परीक्षाए स्कूल स्तर पर 2 शिफ्टों में होगी।
5 दिनों तक चलेगी परीक्षा
जारी डेटशीट के अनुसार सुबह की शिफ्ट और दोपहर बाद की शिफ्ट। हर विषय की परीक्षा 20 नंबरों की होगी, जिसका उद्देश्य स्टूडेंट्स की तैयारी और समझ का मूल्यांकन करना है। 5 दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं से छात्रों को पढ़ाई की स्थिती का आकलन किया जाएगा।
DSE ने DEO को जारी किया पत्र
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। इसमें 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए अगस्त महीने में आयोजित होने वाली SET परीक्षा की डेटशीट शेयर की गई है।