Haryana SET Exam: हरियाणा के स्कूलों में SET परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, जानें कब से कब तक होंगे एग्जाम

 
Haryana SET Exam: Date sheet of SET exam has been released in Haryana schools, know when the exams will be held

Haryana SET Exam: हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों की सेट परीक्षा अगले महीने से शुरू होने वाली है। यह परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से इसकी डेटशीट जारी कर दी गई है।

दरअसल, सेट की परीक्षाएं स्कूल लेवल पर दो शिफ्टों में कराई जाएंगे और हर विषय की परीक्षा 20 नंबरों की होगी। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की तैयारी और उनकी समझ का मूल्यांकन करना है। पांच दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं से छात्रों की पढ़ाई की स्थिति का आंकलन किया जा सकेंगे। 

विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी किया पत्र

सेट के एग्जाम के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए अगस्त महीने में आयोजित होने वाली सेट परीक्षा की डेटशीट जारी की गई है।

यह सेट का एग्जाम शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत कराया जाएगा। निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी DEO अपने अधीनस्थ स्कूल मुखियाओं के साथ यह डेटशीट तुरंत शेयर करें और सेट के एग्जाम विद्यालय स्तर पर समय पर और सही तरीके से करवाई जाने का निर्देश जारी करें।

इसके साथ ही विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया गया है कि सेट परीक्षा के अंक ‘अवसर एप’ या इससे संबंधित पोर्टल पर अपलोड करवाने की पूरी जिम्मेदारी विद्यालय के प्रमुख या विद्यालय के प्रभारी की होगी।