Haryana News:  हरियाणा में 30 लाख रुपये के साथ स्कूल का क्लर्क गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर के कहने पर ली थी रिश्वत

 
School clerk arrested with Rs 30 lakh in Haryana
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने निजी स्कूल के क्लर्क को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। खबरों की मानें, तो आरोपी ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर के नाम पर रिश्वत ली थी। आरोपी इंस्पेक्टर के भाई के स्कूल में काम करता है। 

जानकारी के मुताबिक, बड़वासनी गांव निवासी विपिन ने ACB को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि उनके रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा दिल्ली के नरेला में प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनका नरेला के प्रवीन गुप्ता से विवाद चल रहा है। प्रवीन गुप्ता ने प्रवीन लाकड़ा के खिलाफ जबरन रुपए मांगने और मारपीट के दो मुकदमे दर्ज करा रखे हैं। दोनों मामलों की जांच अलीपुर थाने से दिल्ली की डिवीजनल इंटेलीजेंस यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन के पास थी। 


आरोप है कि सुनील जैन ने साल 2024 में दर्ज जबरन रुपए मांगने के मामले में धारा हटाने और साल 2025 में दर्ज मारपीट के मामले को निरस्त करने के नाम पर एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, बाद में 70 लाख रुपए पर सहमति बनी थी। 


शुक्रवार को 30 लाख रुपए लेकर विपिन निजी स्कूल में संदीप के पास आया। यहां इंस्पेक्टर प्रमिला की टीम ने संदीप को 30 लाख रुपए के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी इंस्पेक्टर सुनील जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।