Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का टाइम टेबल जारी, देखें नया रूटमैप और समय सारणी

 
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का टाइम टेबल जारी, देखें नया रूटमैप और समय सारणी
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की जींद समेत इन रूटों पर जाने वाली बसों का टाइम टेबल जारी हो गया है। आइए जानते है सभी बसों की नई समय सारणी के बारें में...

जींद डिपो द्वारा गुरुग्राम और चंडीगढ़ के लिए नई HVAC बस सेवा शुरू की गई हैं। 

जिसकी समय सारिणी कुछ इस प्रकार है

जीन्द से गुड़गांव के लिए⤵

पहली ए.सी. बस सुबह 7:50 बजे
दूसरी ए.सी. बस दोपहर 12:35 बजे 

गुड़गांव से जीन्द वापसी⤵

पहली एसी बस दोपहर 12 बजे (गुड़गांव से कैथल)
दूसरी एसी बस शाम 4:40 बजे (जींद तक)

जीन्द से चंडीगढ़ के लिए⤵

पहली ए.सी. बस सुबह 7:50 बजे
दूसरी ए.सी. बस सुबह 10:50 बजे
तीसरी ए.सी. बस दोपहर 12 बजे 

चंडीगढ़ से जीन्द वापसी⤵

पहली बस: दोपहर 12:52 बजे
दूसरी बस: शाम 3:50 बजे
तीसरी बस: शाम 5:00 बजे
(चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित बस स्टैंड से रवाना)

हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा 

स्पेशल मेल एक्सप्रेस
सुबह 7:10 बजे 
सिरसा से बीकानेर रामदेवरा