Haryana Ring Road: हरियाणा के इस जिले में जाम के टेंशन होगी खत्म, बनेगा नया रिंग रोड, जमीनों के रेट छूएंगे आसमान

 
Haryana Ring Road: हरियाणा के इस जिले में जाम के टेंशन होगी खत्म, बनेगा नया रिंग रोड, जमीनों के रेट छूएंगे आसमान

Haryana Ring Road: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने है। दरअसल, जिले के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड बनाया जाएगा। इस रिंग रोड के बनने से कुरुक्षेत्र NH 4 और 3 राज्यों की बोर्डर से जुड़ जाएगा। इससे पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में आना और जाना आसान हो जाएगा

जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र के लोगों को काफी समय से जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण शहर में कोई भी बाईपास या रिंग रोड नहीं बताया जा रहा है। जिसकी वजह से पंजाब और हरियाणा से नेशनल हाइवे 44 और यमुनानगर, करनाल और उत्तर प्रदेश जाने वाले सभी वाहन कुरुक्षेत्र के अंदर से होकर गुजरते हैं।

लोगों की समस्या को देखते हुए कुरुक्षेत्र में बाहर से ही रिंग रोड बनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि, दूसरे राज्यों में जाने वाले वाहन कुरुक्षेत्र में न आकर बाहर से डायवर्ट हो जाएं। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ महीने पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुरुक्षेत्र दौरे पर थे। उस दौरान उन्होने रिंग रोड बनाने की बात कही गई थी। जिसके बाद हरियाणा की सैनी सरकार ने केंद्र सरकार की एजेंसी के साथ मिलकर रिंग रोड के सर्वे का काम पूरा कर लिया है और केंद्र की सरकार ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी भी दे दी है। अब जल्द ही DPR बनाया जाएगा और इसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

रिंग रोड से जुड़ेंगे ये हाईवे और रोड

कुरुक्षेत्र में बनने वाला यह रिंग रोड नेशनल हाईवे 152 पिहोवा से शुरू होगा। इसके बाद यह MDR 119 और नेशनल हाईवे 44 और फिर नेशनल हाईवे 344 यमुनानगर के जिलों को कनेक्ट करेगा। इससे आवाजाही आसान हो जाएगी।

तीन राज्यों को मिलेगा फायदा

कुरुक्षेत्र में रिंग रोड के निर्माण के बाद तीन राज्यों को काफी फायदा होगा। इन जगहों पर जाने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसमें हरियाणा के अलावा पंजाब, यूपी जाने वाले वाहन चालकों को ज्यादा भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और रिंग रोड के जरिये वो जल्दी ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

कौनसे कौनेस जिलों को होगा फायदा ?

1. कुरुक्षेत्र

2. कैथल

3. अंबाला

4. यमुनानगर

5. जींद