Haryana: हरियाणा में धनतेरस पर भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, सरकार ने जारी किया आदेश
Oct 17, 2025, 20:44 IST
Haryana News: हरियाणा में कल यानी शनिवार को धनतेरस के अवकास के दिन भी लोग अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करा सकेंगे। लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। इसको लेकर एक ऑर्डर भी जारी किया गया है।
इस ऑर्डर में लिखा है कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी उपायुक्तों को सूचित किया जाए कि सभी उप-पंजीयक कार्यालय 18 अक्टूबर अर्थात् शनिवार को खुले रहेंगे, ताकि लोग धनतेरस के शुभ दिन पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके।
इसलिए सभी जिला उपायुक्त अपने क्षेत्र में सभी उप-पंजीयकों और संयुक्त उप-पंजीयकों को कड़ाई से अनुपालन करें। इसे सबसे जरूरी माना जा सकता है।
