Haryana Rain Alert: हरियाणा के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, देखें मौसम का हाल

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से सुबह जारी किए गए अलर्ट में अगले तीन घंटों मे महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, भिवानी, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, झज्जर, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा जिलों में बारिश होने का अनुमान है। Haryana Weather
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार की सुबह से ही अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए है। फतेहाबाद, चरखीदादरी, सिरसा और हिसार में बारिश हो रही है।
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में भी कई जिलों में भारी बारिश हुई। Haryana Weather
कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से राज्य में 7 अक्टूबर के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। Haryana Weather
अचानक बदला मौसम
बता दें कि कल शाम अचानक मौसम बदला। हरियाणा में सिरसा की तरफ से पश्चिमी विक्षोभ ने एंट्री ली और देखते ही देखते हिसार और फतेहाबाद में भी तेज बारिश हुई।
अधिकतर क्षेत्रों में बिखराव वाली बारिश देखने को मिली। हिसार के आउटर में जहां तेज बारिश हुई, वहीं शहर में सिर्फ बूंदाबांदी हुई। वहीं, सिरसा जिले जमाल गांव में हल्की ओलावृष्टि हुई। इससे कपास की फसल को नुकसान हुआ है। Haryana Weather
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 7 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है। 8 अक्टूबर से तापमान में गिरावट आ सकती है।