Haryana: हरियाणा के 4 जिलों में होगी रेल कनेक्टिविटी, जाने सरकार का नया प्लान ?

 
Haryana: हरियाणा के 4 जिलों में होगी रेल कनेक्टिविटी, जाने सरकार का नया प्लान ?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में रेल अवसंरचनाओं के विकास के लिए तेजी से काम कराने की तैयारी है। जो योजनाएं जारी हैं उन्हें पूरा कराने और जिनकी शुरूआत नहीं हुई है उन योजनाओं पर आगामी चरण में काम शुरू कराया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रेल अवसंरचनाओं परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्टीयरिंग समिति की तरफ से स्वीकृति की जानकारी दी गई। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की भी समीक्षा की गई। कुरुक्षेत्र में स्थापित हो रहे एलिवेटेड ट्रैक के कार्य की विस्तृत रिपोर्ट भी बैठक में रखी गई। अनुराग रस्तोगी ने HRIIDC के निदेशक मंडल की 33वीं बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में बताया कि कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक परियोजना का कार्य तेजी से जारी है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, एलिवेटेड प्लेटफॉर्म का निर्माण भी अंतिम चरण में है। जल्द ही सभी पूरे कार्यों की धरातलीय स्थिति का अवलोकन करने के लिए उत्तरी रेलवे के अधिकारी तकनीकी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव ने शेष कार्यों को और तेजी के साथ कराने के आदेश दिए हैं। सोनीपत से पलवल वाया बागपत, गाजियाबाद वं गौतम बुद्ध नगर प्रस्तावित ईस्टर्न कॉरिडोर के अध्ययन के लिए सरेखण (एलाइनमेंट) को यूपी के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली स्टीयरिंग समिति ने स्वीकृति दी है।