Haryana Property New Rule: हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, अब आनलाइन होगा जमीन का डीड रजिस्ट्रेशन

Haryana Property New Rule: हरियाणा में प्रॉपर्टी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में डीड पंजीकरण ( प्रॉपर्टी के मालिकाना हक के ट्रांसफर को कानूनी रूप से दर्ज करना) का काम अब से आनलाइन होगा। इसकी शुरुआत 11 अगस्त को प्रदेश की नारायणगढ़ तहसील से की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टेंस के मुताबिक, आनलाइन पेपरलेस डीड रजिस्ट्रेशन सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
खबरों की मानें, तो राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डा. सुमिता मिश्रा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट आमजन के लिए लैंड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल और कारगर बनाने के लिए बनाया गया है। इसके तहत प्रदेश के
नागरिक अनुकूल प्रणाली के तहत संपत्ति खरीदार और विक्रेता अपनी सुविधानुसार आनलाइन अपाइंटमेंट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि पहले अपाइंटमेंट के दिन ही कागजों की जांच होती थी, जिससे आपत्तियों या दस्तावेजों की कमी की वजह से डीड रजिस्ट्रेशन में 30 प्रतिशत विफलताएं होती थीं। अब इस टेंपलेट आधारित स्पष्ट चेकलिस्ट प्रदान की जाएगी। जिससे सटीकता सुनिश्चित होगी और अधूरे प्रस्तुतीकरण के कारण अस्वीकृति कम होगी।
डा. मिश्रा ने बताया कि इस प्रणाली का विस्तार करके इसमें आनलाइन सीमांकन सेवाएं, खुद ही नामांतरण सेवाएं शामिल करने की योजना है। यह पहल पूरे हरियाणा में भूमि पंजीकरण को एक डिजिटल रूप से संचालित, कुशल और पारदर्शी प्रक्रिया में बदल देगी, जो उत्तरदायी शासन और जन-केंद्रित सुधारों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।