12 पद होंगे भरे, तीन दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित
मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस प्रक्रिया के तहत HCS के 12 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिनमें से तीन पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रहेंगे। इन पदों पर चयन प्रक्रिया के अनुसार, मेरिट लिस्ट के आधार पर पांच गुना उम्मीदवारों के नाम आगे भेजे जाएंगे।
यह कदम लंबे समय से लंबित पड़े विभागीय पदोन्नति मामलों को सुलझाने की दिशा में एक अहम प्रशासनिक पहल माना जा रहा है।
पुराने मानदंडों के आधार पर होगी पदोन्नति
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार इन पदों की पदोन्नति 22 दिसंबर 2017 के मानदंडों के अनुसार की जाएगी। ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2019 में डीडीपीओ-बीडीपीओ (DDPO–BDPO) से HCS में प्रमोशन के दौरान सरकार ने प्रमोशन नियमों में बदलाव किए थे।
ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि पुराने मानदंड लागू होने से भविष्य में विवाद या आपत्ति की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
वित्तायुक्त ने भेजी सात अधिकारियों की सूची
वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने मुख्य सचिव को सात अधिकारियों के नामों की सूची भेजते हुए उनकी विजिलेंस क्लीयरेंस मांगी है। इन अधिकारियों में डीआरओ डॉ. कुलदीप सिंह, डीआरओ चेतना चौधरी, डीआरओ तरुण सहोता, डीआरओ अभिषेक बिबियां, डीआरओ विजय कुमार, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार और तहसीलदार कुलदीप कृष्ण शर्मा के नाम शामिल हैं। इन नामों की विभागीय जांच और अनुमोदन के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
